अमरप्रीत/कंडाघाट। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के कंडाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है। वहीं, आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं।
कंडाघाट में आंगनबाड़ी मोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रहे टिप्पर (नंबर HP51A-1172) के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। टिप्पर अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरा। हादसे में टिप्पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार महिलाएं, पुरुष व बच्चे घायल हो गए।
टिप्पर में सवार एक बच्चा झाड़ियों में मृत पाया गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और चालक प्रकाश पुत्र कृष्ण के खिलाफ तेज रफ्तारी और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया।
एसपी सोलन ने हादसे की पुष्टि की है। चालक से पूछताछ की जा रही है और सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं अमल में लाई जा रही हैं।