देहरा। मुबारकपुर-रानीताल NH-503 पर नैहरनपुखर के पास रविवार को एक सड़क हादसा हुआ है। यहां पर तीन वाहन आपस में टकरा गए। इनमें एक बस, कार और ट्रक शामिल है।
गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, हालांकि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बस और ट्रक को मामूली क्षति पहुंची है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब कांगड़ा से चिन्तपूर्णी जा रही एक निजी बस नैहरनपुखर के पास सवारियों को उतारने के लिए सड़क किनारे रुकी थी। बस के ठीक पीछे एक कार रुकी हुई थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार आगे बस से जा टकराई।
कार चालक नीरज ने बताया कि वे माता बगलामुखी मंदिर में माथा टेक कर वापस तलवाड़ा, पंजाब जा रहे थे। नैहरनपुखर के पास बस के रुकने के बाद उन्होंने भी अपनी कार रोक दी थी, लेकिन पीछे से आए ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे उनकी कार आगे बस से टकरा गई।
वहीं, ट्रक चालक के अनुसार उसने ब्रेक लगाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बारिश के कारण सड़क पर फिसलन थी, जिससे ट्रक स्किड हो गया और नियंत्रण खोने के बाद कार से जा भिड़ा। यह ट्रक पालमपुर में सामान उतारकर अंबाला वापस जा रहा था। हादसे के बाद तीनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया जिस कारण मामला पुलिस के पास नहीं पहुंचा।