चंबा। व्यक्ति जिस साडू और साली की मेहमाननवाजी को चिकन लेकर आया, उसी साडू ने बेलचे के वार से उसकी जान ले ली। वारदात के बाद पति-पत्नी दोनों मौके से फरार हो गए। मामला चंबा जिला के चुराह क्षेत्र के भरनोटी गांव का है।
बता दें कि पुन्नू राम की पत्नी रतो की बड़ी बहन झांसो अपने पति राजकुमार के साथ सोमवार को उनके घर पहुंचे। पुन्नू राम उनकी आदर खातिर के लिए दुकान से चिकन लेकर आया।
शाम करीब छह बजे रतो रसोई में उनके लिए चिकन आदि बनाने लगी। इस दौरान उसकी बहन, जीजा उसके पति पुन्नू राम को लेकर घर के सामने वाली जमीन पर ले गए। वहां पर उस जमीन को लेकर उनमें कहासुनी हो गई।
कहासुनी में रतो की बहन के पति राजकुमार ने बेलचा उठाकर उसके पति पुन्नू के सिर पर वार कर दिया। बेलचे के वार से वह लहूलुहान हो गया और जमीन पर गिर पड़ा।
यह देखकर रतो पति की तरफ भागी। उस दौरान उसकी बहन व जीजा वहां से भाग गए। गांव के अन्य लोग भी वहां पहुंचे, लेकिन तब तक पुन्नू राम की मौत हो चुकी थी।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने पुन्नू राम की पत्नी के बयान दर्ज किए। साथ ही हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके पति को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए। मंगलवार को एसपी चंबा खुद मौके पर पहुंचे और पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।