सोलन। जिला सोलन पुलिस द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में पुलिस थाना कंडाघाट की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो किलोग्राम चरस के साथ एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, 20 व 21 सितंबर 2025 की रात गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान देवेंदर (38) पुत्र अमर चन्द निवासी गाँव कंढाआरण, डाकखाना शावड, तहसील आनी, जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक टैक्सी चालक शिमला से सोलन की तरफ आ रहा है, जिसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ चरस है।
इस सूचना पर पुलिस टीम ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 पर कंडाघाट के समीप नाकाबंदी करके उक्त टैक्सी को चेक किया। चेकिंग के दौरान टैक्सी चालक के कब्जे से लगभग दो किलोग्राम चरस बरामद की गई।
पुलिस थाना कंडाघाट में अभियोग 98/2025 दिनांक 21 सितंबर 2025 धारा 20 ND&PS Act के तहत पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम द्वारा इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और मामले की जांच जारी रहेगी।
जिला सोलन पुलिस द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है ।