अमरप्रीत सिंह/सोलन। पानी के अवैध कनेक्शन को लेकर नगर निगम सोलन ने बड़ी कार्रवाई की है। निगम ने ऑफिसर कालोनी में 19 अवैध पानी के कनेक्शन काटे हैं।
हैरानी की बात है कि सरकारी विभागों ने पानी के कनेक्शन के लिए कभी आवेदन ही नहीं किया है। सरकारी कर्मचारी मुफ्त में ही पानी की मौज ले रहे हैं।
नगर निगम सोलन कमिश्नर एकता काप्टा ने बताया कि सरकारी कालोनियों में पानी के करीब 44 अवैध कनेक्शन हैं। निगम द्वारा डेढ़ माह पहले कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे।
इसमें स्पष्ट कहा कि ऑफिसर कालोनी के टाइप 1, टाइप 2 व टाइप 3 क्वाटर, जहां पर अवैध कनेक्शन लगे हैं वहां पर रह रहे कर्मचारी इन्हें अपने नाम कर ले रहे हैं लेकिन निगम के इन नोटिस को कर्मचारियों ने हल्के से लिया।
इस पर अब कार्रवाई शुरू हो गई है। निगम की मानें तो अब इन कनेक्शन की बहाली पिछले बिल की अदायगी के बाद ही होगी। इसके लिए लोकनिर्माण विभाग से रिकॉर्ड लिया जाएगा कि इन सरकारी आवास का आवंटन कब से हुआ है।
नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता विनोद पाल की अध्यक्षता में कार्रवाई हुई है। इससे सरकारी आवासों में रह रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
हैरानी की बात यह है कि सरकारी कर्मचारी ही नहीं बल्कि सरकारी कार्यालय भी निगम के बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं।
यही कारण है कि निगम की पानी के बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं की डिफाल्टर लिस्ट में डीसी ऑफिस सोलन व क्षेत्रीय अस्पताल शामिल हो गए हैं।
इनके अलावा भी कुछ ओर सरकारी कार्यालय हैं जो पानी के बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं। निगम ने डेढ़ माह पूर्व इन सरकारी कार्यालयों को बिल का भुगतान करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था।