पंडोह। मंडी जिला में पंडोह-चैलचौक-मोवीसरी मार्ग पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। स्यांज के थमलाह के पास पहाड़ी से अचानक भारी मात्रा में मलबा गिर गया। एक निजी बस मलबे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई।
भूस्खलन पंडोह से चैलचौक जा रही निजी बस के सामने कुछ ही दूरी पर हुआ। बताया जा रहा है कि इस स्थान पर सड़क को चौड़ा करने का कार्य भी चल रहा है और लगातार दो दिन से बारिश के चलते यह भूस्खलन हुआ।
सुबह करीब 9:00 बजे अचानक पहाड़ी से मलबा गिरने लगा, जिसे बस चालक बिट्टू ने समय रहते भांप लिया। चालक ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए बस को वहीं रोक दिया और पीछे हटा लिया। चालक की सतर्कता से बस में सवार करीब 15-20 यात्रियों की जान बच गई।
भूस्खलन के बाद इस मार्ग पर यातायात फिलहाल बंद है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। चालक बिट्टू की सूझबूझ और तत्परता की हर ओर सराहना हो रही है।