ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर के तहत 262 ग्राम चिट्टा बरामदगी मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में पहले एक आरोपी को पकड़ा है।
बता दें कि पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत 27 अक्टूबर 2024 को पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत इंदौरा मोड़ NH-44 के पास नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी।
इसमें कंवलजीत सिंह पुत्र महिन्द्र सिंह निवासी अर्जुन नगर अमृतसर के कब्जे से 262 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया था। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज किया था।
मामले में आरोपी से की पूछताछ व तथ्यों की जांच के द्वारा यह पाया गया कि मामले में और लोग भी शामिल हैं। आरोपियों की तलाश जारी थी।
मामले में 8 अप्रैल, 2025 को पुलिस ने एक अन्य आरोपी राजेश कुमार पुत्र लक्ष्मण दास निवासी अर्जुन नगर अमृतसर को जिला कांगड़ा के धर्मशाला से गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है। एसपी पुलिस जिला नूरपुर अशोक रतन ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।