मझीण। ज्वालामुखी उपमंडल के तहत राजकीय आदर्श माध्यमिक पाठशाला मझीण में शुक्रवार को मेगा अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। विद्यालय स्तर पर मेगा पीटीएम आयोजन करने को लेकर समग्र शिक्षा हिमाचल ने हाल ही में विस्तृत गाइडलाइन जारी की थी।
इसके तहत मझीण विद्यालय में अभिभावकों को स्विफ्ट चेट ऐप पर पंजीकरण करने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया। प्रत्येक शनिवार को स्विफ्ट चेट ऐप पर अभ्यास हिमाचल साप्ताहिक क्विज का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी पंजीकृत छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करना अनिवार्य किया गया हैं। विद्यार्थियों को ऑनलाइन पूछे गए सवालों के जवाब ऑनलाइन ही सबमिट करने होंगे।
इसकी विस्तृत जानकारी बैठक में प्रदान कर दी गई। इसके अलावा इस बैठक में अपार आइडी जनरेशन व शिक्षा संवाद पर भी सार्थक चर्चा हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुरेश ठाकुर ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों के साथ शिक्षा संवाद को मजबूत करना और शैक्षिक गतिविधियों में उनकी भागीदारी बढ़ाना था।
उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अभ्यास हिमाचल कार्यक्रम के तहत कक्षा 1 से 10 के लिए हर शनिवार होने वाली साप्ताहिक ऑनलाइन क्विज की जानकारी दी गई और उसमें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। टर्म-1 के परिणामों की समीक्षा, कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के टर्म-1 के परीक्षा परिणामों की विस्तृत चर्चा संबंधित कक्षा अध्यापकों द्वारा उनके अभिभावकों के साथ की गई।
बच्चों की शक्तियों और कमजोरियों पर खुलकर बातचीत हुई। उन्होंने शिक्षा संवाद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अभिभावकों और शिक्षकों के बीच निरंतर संवाद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि ऐसे संवाद से बच्चों की शैक्षिक और व्यावहारिक चुनौतियों का समाधान खोजने में मदद मिलती है।
प्रधानाचार्य ने सभी उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों एवं छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने उपरोक्त सभी कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डाला और घर-विद्यालय के सहयोग से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षा संवाद कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रधानाचार्य, विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, अभिभावक, समस्त शिक्षकगण एवं छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।