मंडी। जिला मंडी में बारिश व भूस्खलन के कारण बंद मार्ग को लेकर ताजा अपडेट है। जिला पुलिस ने जानकारी दी है कि NH-21 मंडी से कुल्लू मार्ग को बनाला, जलोगी टनल के पास एक तरफा खोल दिया गया है।
वहीं, 4 मील के नजदीक बिंद्रवनी में भूस्खलन के कारण रोड बंद है जिसे खोलने का कार्य किया जा रहा है।