मंडी। हिमाचल के मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के करेरी गांव के लापता 24 वर्षीय कॉलेज के छात्र का पंडोह डैम से मिला है। छात्र की पहचान योगेंद्र के रूप में हुई है। योगेंद्र सोमवार शाम से लापता था।
योगेंद्र के पिता आत्मा राम ने बताया कि वह परिवार के साथ मंडी शहर में किराए के मकान में रहते हैं। सोमवार शाम को योगेंद्र बाजार जाने की बात कहकर निकला था। जब वह नहीं लौटा और उसका मोबाइल बंद मिला, तो परिजन रात 10 बजे सीटी चौकी मंडी पहुंचे।
परिवार का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस ने शिकायत तो दर्ज की, लेकिन फॉर्मेलिटी में उलझा दिया। अगली सुबह तलाश करने की बात कही, लेकिन सुबह भी कोई कार्रवाई नहीं की।
परिजनों के दबाव के बाद पुलिस ने योगेंद्र की आखिरी लोकेशन निकाली। इसी आधार पर परिजन आधी रात से पंडोह डैम के आसपास तलाश कर रहे थे। मंगलवार सुबह वहीं से शव बरामद हुआ।
गुस्साए परिजनों ने मंगलवार को मौके पर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। एसएचओ मंडी देशराज के आश्वासन के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा सका।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के आरोपों और मौत के कारणों की भी जांच की जाएगी।