नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है। हरिपुरधार में एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में अभी तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
फिलहाला रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। बस में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। घायलों को घटनास्थल से निकाला जा रहा है। वहीं बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। स्थानीय लोग हादसे में घायलों को बाहर सड़क तक लेकर आ रहे हैं।
हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिरमौर एनएस नेगी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया कि करीब आठ लोगों के मौत की जानकारी मिली है। पुलिस मामले में बचाव कार्यों में जुट गई है।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे को लेकर शोक जताया है। उन्हों सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि सिरमौर ज़िले के हरिपुरधार के पास हुए अत्यंत दुखद बस हादसे की सूचना से मन व्यथित और पीड़ा से भर गया है।
इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्राण गंवाए, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है।
जिला प्रशासन को मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों को सहायता मिल सके।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की आत्माओं को शांति मिले, परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति मिले और सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो। हम सभी इस दुख की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं।