पझौता। पझौता इलाके के धामला निवासी किसान की बेटी कविता ने 12वीं कक्षा में परिवार व इलाके का नाम रोशन किया है।
पीएम श्री गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सनौरा में 12वीं कक्षा आर्ट्स संकाय की छात्रा कविता ने 500 में से 455 नंबर लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है।
कविता के पिता अनोखी राम किसान हैं और माता नीलम गृहिणी है। कविता की एक छोटी बहन और छोटा भाई है। कविता का कहना है कि उसने कड़ी मेहनत कर ये नंबर हासिल किए हैं।
कविता भविष्य में शिक्षक बनना चाहते हैं। कविता की इस उपलब्धि पर उसके माता-पिता, परिजन और गुरुजन सभी बेहद खुश हैं और उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।