रेखा चंदेल/झंडूता। बिलासपुर जिला की तहसील झंडूता की ग्राम पंचायत डाहड़ के अंतर्गत जब्बलू गांव, जो कि गोविंद सागर झील से घिरा हुआ एक पिछड़ा और दूरदराज क्षेत्र माना जाता है, वहां मंगलवार को हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की ओर से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।
बैंक के शाखा प्रबंधक रघुवीर पंवार, जो मूलतः राजस्थान से संबंध रखते हैं और पिछले दो वर्षों से इस शाखा में सेवाएं दे रहे हैं, ने सरकार द्वारा चलाई जा रही बीमा एवं पेंशन योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 से 70 वर्ष तक के व्यक्ति सालाना मात्र 20 रुपये की किश्त पर बीमा का लाभ ले सकते हैं। यदि दुर्घटना में बीमित व्यक्ति की मृत्यु होती है, तो उसके परिवार को 2 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है।
वहीं, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें 18 से 50 वर्ष तक के व्यक्ति पात्र हैं और किसी भी कारण से मृत्यु होने पर उनके परिवार को दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जाती है।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने अटल पेंशन योजना की जानकारी देते हुए बताया कि 18 से 40 वर्ष की आयु के व्यक्ति इस योजना में नामांकित हो सकते हैं। 60 वर्ष की आयु के बाद उन्हें हर माह 1,000 से 5,000 रुपये तक की पेंशन दी जाएगी। इसमें मासिक किश्त आयु और पेंशन राशि के आधार पर तय की जाती है। एक उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि 18 वर्षीय व्यक्ति को 1,000 रुपये पेंशन हेतु केवल 42 रुपये प्रति माह की किश्त भरनी होगी।
उन्होंने कहा कि यदि पेंशनधारी की असमय मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 1.7 लाख रुपये तक की सहायता राशि भी दी जाती है।
अंत में शाखा प्रबंधक ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खेती बाड़ी और कृषि यंत्रों की खरीद के लिए ग्रामीणों को तीन लाख रुपये तक का ऋण 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर दिया जाता है, जिसमें से 3 प्रतिशत ब्याज सरकार सब्सिडी के रूप में देती है। शेष 4 प्रतिशत ही लाभार्थी को देना होता है।
ग्रामीणों ने इस जानकारी को उपयोगी बताया और बैंक के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का उद्देश्य था ग्रामीणों को जागरूक करना ताकि वे इन योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन को सुरक्षित व बेहतर बना सकें।