ऋषि महाजन/इंदौरा। पौंग बांध से छोड़े गए पानी और लगातार बारिश ने इंदौरा क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है। पूर्व विधायक मनोहर धीमान हालात का जायजा लेने पहुंचे और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने सरकार पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए।
पूर्व विधायक मनोहर धीमान ने पलाख पंचायत और इंदपुर की तारा खड़ के किनारे बसे गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से मुलाकात कर उनका दर्द सुना और नुक़सान का जायजा लिया।
धीमान ने कहा कि पिछले एक माह से क्षेत्र में बाढ़ और तबाही का दौर जारी है, लेकिन सरकार और स्थानीय विधायक केवल औपचारिकताएं निभा रहे हैं।
लोगों की पीड़ा देखकर दिल दहल जाता है। मुख्यमंत्री सिर्फ हवाई दौरे कर रहे हैं, मगर धरातल पर आकर हालात देखने का समय सरकार के पास नहीं है। सरकार को तुरंत तटीकरण का काम करवाना चाहिए, वरना भविष्य में और बड़ी तबाही सामने आ सकती है।
धीमान ने मांग रखी कि व्यास नदी का 52 गेट से लेकर पंजाब सीमा तक और धंधौल से व्यास नदी तक तारा खड़ का तटीकरण किया जाए। तभी सैकड़ों एकड़ भूमि, लोगो के घर,वाटर सप्लाई स्कीमें, चार आश्रम, माता शीतला मंदिर और अस्पताल सुरक्षित रह सकेंगे।
इस मौके पर उनके साथ महेन्द्र सिंह, रघुवीर सिंह, बलबीर सिंह, विवेक कटोच, राज कुमार, सोम राज, पूर्व प्रधान शशी कटोच, राकेश कटोच, नीरज कुमार, बलदेव सिंह सहित स्थानीय किसान मौजूद रहे।