शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक शनिवार यानी कल राज्य सचिवालय शिमला में आयोजित की जाएगी। कैबिनेट बैठक दोपहर 3 बजे के बाद होगी। बैठक की अध्यक्षता सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे।
बैठक में कई बड़े फैसले होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री सुक्खू शनिवार को ही नई दिल्ली से शिमला पहुंचेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री की कई बजट घोषणाओं पर मुहर लगेगी, जिन्हें एक अप्रैल से लागू किया जाना है। इसी के साथ हिमाचल दिवस पर भी सीएम बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं, जिसे लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।
कम छात्रों की संख्या वाले स्कूल-कॉलेजों को बंद करने पर फैसला हो सकता है। 100 से कम बच्चों वाले कॉलेज बंद किए जा सकते हैं, ऐसे कॉलेजों की संख्या 16 बताई जा रही है। इसी तरह 20 विद्यार्थियों से कम संख्या वाले 78 स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया जा सकता है। बस किराया 15 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव भी बैठक में जा सकता है।
हालांकि, हिमाचल निजी बस ऑपरेटर संघ ने बसों का सामान्य किराया न बढ़ाने की मांग उठाई है। निजी बस ऑपरेटर न्यूनतम बस किराया 5 से बढ़ाकर 15 रुपए करने की मांग कर रहे हैं। बस ऑपरेटरों का तर्क है कि हिमाचल में सामान्य किराया पूरे देश में सबसे अधिक है और न्यूनतम किराया देश में सबसे कम है।