हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) हमीरपुर ने टीजीटी ट्रेनी (TGT Trainee) के 937 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों के लिए 30 मई, 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।
आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई, 2025 होगी। आवेदन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन किए जा सकेंगे। किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे और सीधे खारिज कर दिए जाएंगे।
बता दें कि टीजीटी आर्ट्स (ट्रेनी) के 425, टीजीटी नॉन मेडिकल (ट्रेनी) के 343 और टीजीटी मेडिकल (ट्रेनी) के 169 पदों पर भर्ती होगी। टीजीटी आर्ट्स (ट्रेनी) को प्रतिमाह 22,860 रुपए (जोकि संबंधित संवर्ग के वेतन मैट्रिक्स के लागू स्तर के प्रथम सेल का 60 फीसदी (साठ प्रतिशत) होगा) मिलेंगे।
सामान्य श्रेणी/ईडब्ल्यूएस, हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक जो सामान्य कार्यकाल पूरा होने से पहले अपने स्वयं के अनुरोध पर रक्षा सेवाओं से मुक्त हो गए हैं।, शारीरिक रूप से विकलांग (अस्थि विकलांग, मूक-बधिर और श्रवण बाधित, स्वतंत्रता सेनानी के वार्ड, हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों के वार्ड के लिए 400 रुपए परीक्षा शुल्क लगेगा।
हिमाचल प्रदेश के सामान्य बीपीएल, हिमाचल प्रदेश के एससी, हिमाचल प्रदेश के एसटी, हिमाचल प्रदेश के एससी/एसटी/ओबीसी सहित ओबीसी, सामान्य कार्यकाल पूरा होने से पहले अपने स्वयं के अनुरोध पर रक्षा सेवाओं से मुक्त हुए हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक, हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक के एससी/एसटी/ओबीसी वार्ड, यानी भूतपूर्व सैनिक और एससी/एसटी/ओबीसी विकलांग व्यक्तियों के आश्रित पुत्र, पुत्रियां और पत्नियां), हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक (भूतपूर्व सैनिक, जो सामान्य कार्यकाल पूरा होने के बाद रक्षा सेवाओं से मुक्त हुए हैं)/हिमाचल प्रदेश के अंधे/दृष्टिबाधित के लिए 325 रुपए शुल्क लगेगा।
आवश्यक योग्यताएं, पात्रता शर्तें, परीक्षा शुल्क और ऑनलाइन भर्ती आवेदन भरने के निर्देश आदि विस्तृत विज्ञापन में उल्लिखित हैं, जो वेबसाइट पर उपलब्ध है।