कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी, हमीरपुर और चंबा के बाद अब कुल्लू में भी डीसी ऑफिस में बम धमाके की धमकी मिली है। यह धमकी भी ई-मेल के माध्यम से आई है।
वीरवार रात 1:44 बजे ये धमकी भेजी गई। हालांकि, तकनीकी कारणों से यह ईमेल तुरंत नहीं खुल सका और इसे शुक्रवार दोपहर बाद देखा गया, जिसके बाद हड़कंप मंच गया।
ई-मेल प्राप्त होने के तुरंत बाद डीसी के निजी सचिव ने डीसी कुल्लू को इस गंभीर मामले की सूचना दी। खतरे को भांपते हुए प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उपायुक्त कार्यालय को खाली करवा लिया।
वर्तमान में सभी कर्मचारी कार्यालय परिसर में एकत्रित हो गए और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। ई-मेल में कुल्लू के उपायुक्त कार्यालय के अलावा मिनी सचिवालय व अन्य जगहों पर भी बस धमाके होने की बात कही गई है।
एहतियात के तौर पर कुल्लू कॉलेज में भी छुट्टी घोषित कर दी गई ताकि छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
कुल्लू पुलिस की साइबर सेल की एक विशेष टीम इस धमकी भरे ई-मेल की गहन जांच कर रही है ताकि भेजने वाले और इसके पीछे के मकसद का पता लगाया जा सके। पुलिस हर पहलू पर बारीकी से काम कर रही है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।