रेखा चंदेल/झंडूता। "नेहा स्कूल किट योजना" के अंतर्गत नेहा मानव सेवा सोसायटी घुमारवीं हर वर्ष जरूरतमंद बच्चों को स्कूल किट उपलब्ध करवाती है।
इस वर्ष भी सोसायटी द्वारा रविवार को घुमारवीं के होटल में M4U में नेहा स्कूल किट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सोसायटी की ओर से क्षेत्र के करीब 321 जरूरतमंदों बच्चों को स्कूल किट प्रदान की गई।
स्कूल किट में सोसाइटी द्वारा बच्चों को स्कूल बैग, पेंसिल बॉक्स, लंच बॉक्स, नोटपैड, पानी की बोतल, कुछ किताबें और अन्य सामग्री भी दी जाती है। सोसायटी की ओर से समय समय पर बच्चों को पढ़ाई से संबंधित सामग्री आगे भी उपलब्ध करवाई जाती रहेगी। कार्यक्रम के आयोजन के लिए होटल M4U ने नि शुल्क स्थान उपलब्ध करवाया तथा प्रसिद्ध व्यवसायी शशि महाजन ने सभी के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. ओपी शर्मा पूर्व शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा हिमाचल प्रदेश तथा जगदीश गुप्ता पूर्व में उप शिक्षा निदेशक ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि बलवंत यादव देहदानी एवं समाजसेवी हरियाणा, सोनिका धर्माणी, उपाध्यक्ष संवेदना चैरिटेबल सोसायटी, सुशील मागो समाजसेवी अंबाला शहर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विनोद सोनी समाज रत्न पुरस्कृत, संजय सोनी समाजसेवी, शशि महाजन जी 'सेवा श्री' पुरस्कृत, एवं संख्यान बंधु M4U ने विशेष अतिथि की भूमिका निभाई।
नेहा मानव सेवा सोसायटी के संस्थापक सचिव पवन बरूर ने बताया कि समाज में अभी भी ऐसे कई बच्चे हैं, जो अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए पढ़ाई से संबंधित सामग्री नहीं जुटा पाते हैं। इसके चलते ये बच्चे शिक्षा के प्रति उत्साह नहीं दिखाते हैं। इसलिए सोसायटी की ओर से बच्चों को स्कूल किट दी जाती है ताकि कोई भी जरूरतमंद बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे।
उन्होंने बताया कि नेहा मानव सेवा सोसाइटी पिछले 15 साल से समाज के हर जरूरतमंद की यथासंभव सहायता करने में लगी हुई है। इसके अलावा नेहा मानव सेवा सोसायटी रक्तदान शिविर आयोजन करती है।
पवन बरूर ने आगे बताया कि उन्होंने संकल्प लिया है कि वह अपनी बेटी नेहा की याद में बनाई गई इस सोसाइटी के तत्वाधान में 108 रक्तदान शिविरों का आयोजन करवाएंगे। इस कड़ी में अभी तक 31 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है।
इस मौके पर स्वामी राजेंद्र गिरि राज योगी जी महाराज ने सोसाइटी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए आशीर्वाद दिया कि सोसाइटी इसी प्रकार से हाशिए पर अपना जीवन बसर कर रहे परिवारों का ऐसे ही सहयोग व सेवा करती जाए।
इस अवसर पर सोसायटी के के सेवादार अश्विनी महाजन, राकेश मनकोटिया, नरवेद्र, प्यार सिंह, निशा चंदेल, सुमन बरूर, रितु बरूर बनिता, दीक्षा, रेखा, डॉ प्रदीप ठाकुर, विद्यासागर धीमान, सजीव शमा, जगदीश पहलवान आदि मौजूद रहे।