धर्मशाला। कांगड़ा जिला के धर्मशाला में इंदिरा प्रियदर्शनी हाइड्रल प्रोजेक्ट सोकणी द कोट खनियारा में मनूनी खड्ड में अचानक आई बाढ़ से बहे 8 मजदूरों में से चार के शव बरामद कर लिए गए हैं। इसमें दो मजदूर यूपी, एक-एक चंबा और जम्मू से है।
बुधवार दोपहर बाद ऊपरी क्षेत्र में बादल फटने से करीब तीन बजे मनूनी खड्ड में अचानक बाढ़ आ गई। मनूनी खड्ड में आई बाढ़ के चलते 9 मजदूर लापता हो गए थे। इसमें से एक को जंगल की तरफ भागते देखा गया था।
मनूनी खड्ड में बहे मजदूरों की तलाश को सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। बुधवार को नेचर पूल खनियारा में दो के शव बरामद हुए। इनकी पहचान चेन सिंह (20) पुत्र मुल्ख राज निवासी कुमांडी तहसील भल्ला जिला डोडा जम्मू कश्मीर, अदित्य ठाकुर पुत्र शिव कुमार निवासी राख जिला चंबा के रूप में हुई। वीरवार को प्रोजेक्ट के पास और मौली में दो और शव बरामद हुए।
यह शव प्रदीप वर्मा (35) पुत्र राम कांत वर्मा निवासी सोहनपुर देवरिया यूपी और चंदन पुत्र प्रदीप निवासी सोहनपुर यूपी के थे।वहीं, जंगल की तरफ भागे लवली पुत्र सुरम राम निवासी पूना सुनारा तहसील धरवाला चंबा को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। अभी तक की जानकारी के अनुसार चार मजदूर अभी लापता है। लापता की तलाश को सर्च ऑपरेशन जारी है।