ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर के पुलिस थाना डमटाल के तहत छन्नी में ससुराल में रह रहे पंजाब निवासी युवक से हेरोइन बरामद की है।
पुलिस ने गांव छन्नी में छापेमारी कर 7.06 ग्राम हेरोइन बरामद की। यह नशा आकाशदीप के रिहायशी मकान से मिला।
आरोपी आकाशदीप पुत्र सरफु सिंह मूल निवासी गांव व डाकघर मैहताबपुर, तहसील मुकैरियां, जिला होशियारपुर पंजाब का रहने वाला है। वह इन दिनों अपने ससुराल गांव छन्नी में रह रहा था।
पुलिस ने आकाशदीप को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ थाना डमटाल में मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई नियमानुसार जारी है।
बता दें कि आकाशदीप एक आदतन अपराधी है। उस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। 30 मार्च 2025 को 7.63 ग्राम हेरोइन के साथ मामला दर्ज हुआ था। 2 मार्च 2024 को 7.15 ग्राम हेरोइन और 20,160 नकद के साथ पकड़ा गया था।
इसके अलावा 26 दिसंबर 2024 को एफआईआर नंबर 159/24, धारा 331 और 305 बीएनएस के तहत भी मामला दर्ज किया गया था। पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रतन ने मामले की पुष्टि की है।