रेखा चंदेल/घुमारवीं। प्रतिष्ठित बिलासपुर लेखक संघ की मासिक बैठक का आयोजन 24 अगस्त रविवार को जिला मंडी तहसील बल्द्वारा के गांव टिक्करी समैला में किया गया। इस मासिक बैठक का आयोजन बिलासपुर लेखक संघ के सक्रिय सदस्य भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने अपने गांव में करवाया।
इस आयोजन में आईडी भंडारी भूतपूर्व पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कर्नल इंद्र सिंह भूतपूर्व विधानसभा सदस्य सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र, देवी राम चौहान भूतपूर्व प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर एवं लेख राम शर्मा विभागाध्यक्ष गुरु नानक देव विश्वविद्यालय विशिष्ट अथितियों के रूप में उपस्थित रहे।
इस बैठक के प्रथम सत्र में मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों का आयोजक व बिलासपुर लेखक संघ के प्रधान रविन्द्र कुमार ठाकुर द्वारा स्वागत व शाल, टोपी भेंट करके सम्मानित किया गया। द्वितीय सत्र में लेखक संघ के उपस्थित लगभग 30 कवियों के द्वारा अपनी कविताओं, पहाड़ी गीतों व विवाह गीतों की प्रस्तुतियों के द्वारा समा बांध दिया।
शीला सिंह के कुशल मंच संचालन ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। इस आयोजन में काफी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही। मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में उपस्थित जनसमूह को चिट्टे और दूसरे घातक नशों से अपने बच्चों को बचाने के लिए आगाह किया। भारी बारिश भी कवियों व स्थानीय जनता के उत्साह को कम नहीं कर पाई और इस मासिक बैठक व काव्य गोष्ठी का सफल आयोजन संपन्न हुआ।