राकेश चंदेल/बिलासपुर। जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में जिला पत्रकार संघ की ओर से एक बैठक आयोजित की गई। इसमें डीसी बिलासपुर राहुल कुमार मुख्य अतिथि तथा पुलिस अधीक्षक संदीप धवल विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
डीसी राहुल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और सरकार व प्रशासन को अधिक जवाबदेह बनाने में इनकी अहम भूमिका है। उन्होंने पत्रकारों से सनसनीखेज समाचारों से बचने तथा सकारात्मक पत्रकारिता को बढ़ावा देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे लोग भी हैं जो सरकारी दफ्तरों तक आसानी से नहीं पहुंच पाते या जानकारी के अभाव में अपने कार्य पूरे नहीं कर पाते, ऐसे में पत्रकारों का दायित्व है कि वे उन्हें न केवल सूचित करें, बल्कि जागरूक भी बनाएं।
पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने कहा कि पत्रकार और पुलिस के बीच बेहतर संवाद व समन्वय से समाज में पारदर्शिता और कानून-व्यवस्था को मजबूती मिलती है। उन्होंने निष्पक्ष व तथ्यपरक रिपोर्टिंग को लोकतांत्रिक ढांचे के लिए आवश्यक बताया और फेक न्यूज़ तथा अफवाहों के विरुद्ध सतर्क रहने की अपील की।
बैठक में पत्रकारिता के मौजूदा परिदृश्य पर भी चर्चा हुई। प्रतिभागियों ने कहा कि डिजिटल मीडिया के तेज़ विस्तार, सोशल मीडिया पर अनियंत्रित खबरों के प्रसार, फेक न्यूज़, और विज्ञापन आधारित दबाव के कारण पत्रकारों के सामने नई चुनौतियां उत्पन्न हो रही हैं।
वरिष्ठ पत्रकार अरुण डोगरा ने कहा कि यह मंच ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने और अपनी बात रखने का अवसर प्रदान करता है। बैठक में 10 से अधिक वरिष्ठ पत्रकारों ने विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर पत्रकार महासंघ द्वारा सभी पत्रकारों को पहचान पत्र भी वितरित किए गए।
बैठक में महासचिव विजय कुमार, संयोजक कश्मीर सिंह ठाकुर सहित 50 से अधिक पत्रकार उपस्थित रहे।