बनखंडी। देहरा विधानसभा क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल बनखंडी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह ' आदित्यवत् ' 2024-25 का आयोजन किया गया।
इस मौके पर चेयरमैन एवं सेक्रेटरी डीएवी सीएमसी नई दिल्ली रविंदर तलवार ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
उनके साथ उनकी पत्नी ललिता तलवार भी उपस्थित रहीं। एआरओ एचपी जोन-बी बिक्रम सिंह विशेष अतिथि के रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन द्वीप प्रज्ज्वलन और हवन मंत्र के स्वर के साथ हुआ।
इसके उपरांत स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने मुख्यातिथि को सम्मानित किया। कक्षा तीसरी और सातवीं की छात्राओं ने डीएवी गान प्रस्तुत किया। सातवीं की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया।
कक्षा 11वीं की छात्राओं ने सरस्वती वंदना के आगाज से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इसके उपरांत आर्य युवा समाज क्लब ने आर्य समाज भजन प्रस्तुत किया। कक्षा 4 की छात्राओं ने उत्तराखंड का फोक डांस प्रस्तुत किया। नर्सरी के विद्यार्थियों ने 'इतनी सी हंसी' मैश अप प्रस्तुत किया।
कक्षा आठवीं की छात्राओं ने सेमी क्लासिकल डांस प्रस्तुत किया। कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों ने मराठी डांस मल्हारी और अस्मिस फोक विहु डांस प्रस्तुत किया। सीनियर यू केजी के विद्यार्थियों ने डांस छोटा बच्चा जान के प्रस्तुत किया।
कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने आर्मी पर एक लघु नाटक प्रस्तुत किया। एलकेजी के विद्यार्थियों ने सेव वॉटर पर प्रस्तुति दी। कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने भांगड़ा और कथक पर अपनी प्रस्तुति दी।
10वीं के विद्यार्थियों ने भाँगड़ा और लावनी डांस पर अपनी प्रस्तुति दी। कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों ने सेव अर्थ पर प्रस्तुति दी। कक्षा प्रथम के विद्यार्थियों ने जंगल बुक पर प्रस्तुति दी। कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने रामायण पर एक्ट प्रस्तुत किया। कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों हरियाणवी डांस प्रस्तुत किया।
कक्षा छठी के विद्यार्थियों ने गरबा प्रस्तुत किया। कक्षा चौथी के विद्यार्थियों ने भाव विभोर करने वाली प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने बेटी बचाओ पर एक्ट प्रस्तुत किया।
इसके उपरांत कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों ने साउथ इंडियन डांस और हिमाचली नाटी प्रस्तुत की। स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और सालाना गतिविधियों को सबके सामने रखते हुए उपलब्धियों के साथ आगामी प्लानिंग की रिपोर्ट दी।
कार्यक्रम में शगुन, कृतिका राणा, अनुराग ठाकुर, तानिया धीमान, अर्यांश , श्रुति, मुस्कान, अदिति, निहारिका, शायना, इशानी, अंशुल, निशिता, दीपांशी, अवंतिका, ऋतिक, अनमोल ठाकुर, तानिश, प्रियांशी, पूर्वा, नमन, दिव्या, प्रकृति, आदित्य पायल, साहिल, अखिल धीमान, रिश्व, युवीका, रोजल, स्वस्तिक, तेजल, यचित, अवनि, आरव डोगरा, आस्था, जानवी, हीना, समीर, तानिश शर्मा व अन्य मेधावियों को सम्मानित किया गया। स्पोर्ट्स के लिए स्मृति व अंशुल को नवाजा गया।