ऋषि महाजन/नूरपुर। हमारे समाज में बहुत सी सामाजिक बुराईयां हैं, जिनमें नशा सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। नशा आज के परिदृश्य में समाज को खोखला करता जा रहा है। 
पुलिस और प्रशासन निर्भीकता के साथ इस बुराई, इस चुनौती से निपटने का प्रयास कर रहा है। इसी नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत 25 जून 2025 को नूरपुर उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डन्नी में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम 'यूथ अगेंस्ट ड्रग्स' नूरपुर के माध्यम से आयोजित किया गया। इसमें डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा मुख्य-अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत से गुरचरण सिंह पठानिया, संस्था के अध्यक्ष रवि मेहरा और जगरूप सिंह विशिष्ट अतिथि रहे। 
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के ध्यान से शुरू हुआ। इसके बाद विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य वरुण शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और वरिष्ठ अध्यापक संजय कुमार, यूथ अगेंस्ट ड्रग्स के सदस्यों व विद्यालय प्रबंधन के साथ मिलकर मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि डीएसपी विशाल वर्मा ने विद्यार्थियों को समाज में फैल रहे नशे से सावधान रहने व चुनौती से निपटने वाले प्रहरी के रूप में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया। 
इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थी-वर्ग के साथ विभिन्न समस्यायों और उनके समाधान को लेकर संवाद स्थापित किया। संस्था के अध्यक्ष रवि मेहरा ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर प्रिंस, अभिनव, अनुज रपोत्रा, रमन कुमार, अंकुश सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।