ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला का नूरपुर शहर पिछले 12 दिन से पेयजल की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। कभी टैंकरों और कभी बारिश के पानी से घर का गुजारा कर रहे हैं। जल शक्ति विभाग से बार-बार आग्रह करने के बाद भी समस्या का हल नहीं हो पाया है।
12 दिन से लगातार पानी न आने के चलते लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों ने नूरपुर सुधार सभा के अध्यक्ष प्रमोद महाजन व उपाध्यक्ष राजेश की अध्यक्षता में नूरपुर एक्सईन के कार्यालय जाकर एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि अगर पानी की किल्लत दूर नहीं हुई तो विभाग के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।
बता दें कि पिछले 12 दिन से नूरपुर वासी पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस गए हैं। टैंकरों और बारिश के पानी पर निर्भर हैं। जल शक्ति विभाग टालमटोल की स्थिति बनाए हुए और कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दे रहा है। हर रोज कल-कल करके पानी देने की बात की जा रही है। इसी के चलते 12 दिन निकल गए हैं। अब लोगों का गुस्सा आसमान पर है। एक बार फिर विभाग के अधिकारियों ने भरोसा दिया कि शीघ्र ही पानी की समस्या दूर कर दी जाएगी। अब देखना यह है कि विभाग समस्या का हल कर पाता है या फिर लोगों को मीठी गोली ही मिलती है। इस अवसर पर अश्विनी चौधरी, रितेश, मनदीप, मनीष, रमन ,कपिल,अमित, मनोज व काका आदि मौजूद थे।