बनीखेत। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है। भरमौर-पठानकोट एनएच पर बनीखेत के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज मेडिकल कॉलेज चंबा में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब 12 बजे हुआ। कार में चार लोग सवार थे, जो बनीखेत से लाहड़ की ओर जा रहे थे। रास्ते में अचानक वाहन चालक का बैलेंस बिगड़ गया और कार सड़क से सीधे गहरी खाई में जा गिरी।
मृतकों की पहचान मोहिंदर कुमार निवासी गांव त्रेठा, ग्राम पंचायत ज्यूंता और अशोक कुमार निवासी ग्राम पंचायत बैली के रूप में हुई है। वहीं घायलों में अमित कुमार और देवराज शामिल हैं, जो दोनों ग्राम पंचायत ज्यूंता के निवासी हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला गया और घायलों को तुरंत चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई में जुट गई है।