हिमाचल में असिस्टेंट स्टेट टैक्स एंड एक्साइज ऑफिसर के भरे जाएंगे पद - जानें डिटेल
ewn24news choice of himachal 06 May,2024 2:23 pm
पहले एक्साइज एंड टैक्सेशन इंस्पेक्टर था पद का नाम
शिमला। हिमाचल में एक्साइज एंड टैक्सेशन इंस्पेक्टर (Excise & Taxation Inspector) के नहीं असिस्टेंट स्टेट टैक्स एंड एक्साइज ऑफिसर (Assistant State Taxes & Excise Officer) के पदों पर भर्ती होगी। इसको लेकर हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुद्धिपत्र (Corrigendum) जारी किया है।
शुद्धिपत्र के अनुसार सभी संबंधितों की जानकारी के लिए यह अधिसूचित किया जाता है कि 05 मार्च 2024 के परिशिष्ट के क्रम संख्या 1 में उल्लिखित पद का नामकरण आबकारी एवं कराधान निरीक्षक के बजाय सहायक राज्य कर और उत्पाद शुल्क अधिकारी के रूप में पढ़ा जा सकता है। विज्ञापन की अन्य नियम और शर्तें पहले जैसी ही रहेंगी।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एचपी सबऑर्डिनेट अलाइड सर्विसेज (ग्रुप-सी) परीक्षा-2023 (HP Subordinate Allied Services (Group-C) Examination-2023) के तहत पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू की है। इलेक्शन कानूनगो और एक्सटेंशन ऑफिसर के 24 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। इसके बाद 5 मार्च 2024 को आयोग ने एक परिशिष्ट जारी किया।
इसके तहत हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल राज्य कर एवं उत्पाद शुल्क (State Taxes & Excise) विभाग में उत्पाद एवं कराधान निरीक्षक (Excise & Taxation Inspector) के पदों पर भर्ती शुरू की थी।
एक्साइज एंड टैक्सेशन इंस्पेक्टर 35 पद नियमित आधार पर भरे जाने थे। वहीं, कॉरपोरेशन में इंस्पेक्टर ऑडिट के 5 पद अनुबंध आधार पर भरे जाने थे।
इन पदों को भी एचपी सबऑर्डिनेट अलाइड सर्विसेज (ग्रुप-सी) परीक्षा-2023 में शामिल किया गया है। 24 पदों के अलावा एक्साइज एंड टैक्सेशन इंस्पेक्टर 35 और कॉरपोरेशन में इंस्पेक्टर ऑडिट के 5 पद भी अलाइड परीक्षा 2023 तहत भरे जाएंगे।