हिमाचल में कुछ दिन थमेगी मानसून की रफ्तार, 21 के बाद फिर होगा सक्रिय
ewn24news choice of himachal 17 Aug,2023 7:13 pm
आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन होगा आसान
शिमला। हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून ने उग्र रूप दिखाया और लगातार हुई बारिश ने चारों ओर भारी तबाही मचाई। शिमला, कुल्लू व मंडी समेत प्रदेश के कई इलाकों में लगातार 48 घंटे तक बारिश होती रही जिसके बाद हिमाचल प्रदेश में तबाही का ऐसा मंज़र देखने को मिला कि लोग घरों में भी खौफ के साए में रह रहे हैं।
राहत की खबर ये है कि मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मानसून की रफ्तार में कमी देखने को मिलेगी जिसके कारण प्रदेश में कम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके चलते आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए रास्ता खुलता हुआ नजर आ रहा है।
शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में जारी मानसूनी बरसात में गिरावट देखने को मिली है जो कि 21 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि 21 अगस्त के बाद एक बार फिर प्रदेश में बरसात का दौरा बढ़ सकता है और कुछ इलाकों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है।
सुरेंद्र पॉल ने बताया कि ऐसे में प्रदेश के कुछ इलाकों में अलर्ट भी जारी किया जा सकता है। सुरेंद्र पाल ने बताया कि बात अगर पूरे अगस्त महीने के करें तो महीने के आखिरी हफ्ते में एक बार फिर मानसून में तेजी देखने को मिल सकती है।
खैर, लगातार बारिशें रेस्क्यू ऑपरेशन में एक बड़ी अड़चन बनी हुई है ऐसे में अगर बारिश से कुछ राहत मिलती है तो प्रदेश में जारी राहत और बचाव कार्य में तेजी देखने को मिल सकती है।