टाइम पर नहीं चलती राजगढ़-बथाऊ धार HRTC बस, लोग परेशान- करते रहते इंतजार
ewn24news choice of himachal 03 Dec,2023 2:34 pm
सोलन से ही लेट आती है बस
यज्ञ दत्त शर्मा/राजगढ़। हिमाचल के सिरमौर जिला के राजगढ़ से बथाऊ धार रूट पर HRTC बस के समय पर न चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह बस सोलन से आती है, लेकिन कभी बस 6 बजे तो कभी इससे लेट राजगढ़ पहुंचती है। बस के समय पर न चलने से सर्दियों में लोगों खासकर महिलाओं और स्कूली छात्रों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है।
बता दें कि राजगढ़ बस अड्डे से बथाऊ धार के लिए HRTC बस चलने का समय शाम करीब 5 बजकर 20 मिनट है। पर बस रोज लेट राजगढ़ से बथाऊ धार के लिए चलती है। बथाऊ धार राजगढ़ से करीब 29 किलोमीटर दूर है।
लोगों को अंधेरे में अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है। इससे महिलाओं और स्कूली छात्रों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर कहीं रास्ते में बस खराब आदि हो जाए तो मुश्किलें और बढ़ जाती हैं।
लोगों ने बस को समय पर चलाने की मांग को लेकर एसडीएम को भी पत्र लिखा है। साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया है। इससे बावजूद लोगों की समस्या जस की तस बनी हुई है।
लोगों का कहना है कि राजगढ़ में तीन चार साल पहले HRTC का सब डिपो खुला था। यहां पर न तो अतिरिक्त बसें हैं और न ही स्टाफ पूरा है।
अगर डिपो को अतिरिक्त बसें मिल जाएं तो समस्या का समाधान हो सकता है। साथ ही राजगढ़ सब डिपो में गंदगी का भी आलम है। लोगों ने मांग की है कि राजगढ़-बथाऊ धार बस राजगढ़ से रोज शाम पांच बजे रवाना हो।
एचआरटीसी के आरएम सोलन सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि कई बार सोलन से लेट पहुंचने पर बस समय पर नहीं चल पाती है। जल्द ही समस्या का हल कर दिया जाएगा। इस पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य जारी है।