शिमला : आपदा में अवसर तलाश कर रहा था पटवारी, 20 हजार रिश्वत मामले में विजिलेंस ने धरा
ewn24news choice of himachal 30 Aug,2023 4:29 am
पटवार सर्कल नारकंडा में है तैनात
शिमला। हिमाचल के शिमला जिला के नारकंडा पटवार सर्कल में तैनात पटवारी राकेश कुमार को 20 हजार रुपए रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। कार्रवाई विजिलेंस शिमला ने की है। पटवारी आपदा की घड़ी में अवसर की तलाश कर रहा था।
बता दें कि राम लाल का घर भारी बारिश की भेंट चढ़ गया था। मकान खाली कर दिया था। सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को एक लाख 20 हजार रुपए की राहत राशि जारी की थी। पटवारी राहत राशि से 20 हजार रुपए की राशि मांग रहा था।
मामले की शिकायत राम लाल ने विजिलेंस में की। शिकायत मिलने पर विजिलेंस थाना शिमला इंस्पेक्टर चत्तर सिंह की अगुवाई में टीम गठित की और आरोपी को धरा गया। मामला विजिलेंस थाना शिमला में दर्ज किया।