पालमपुर वारदात : पीड़िता के परिवार से मिले जयराम ठाकुर, बोले-मन बहुत भावुक
ewn24news choice of himachal 22 Apr,2024 6:07 pm
भाजपा नेताओं के साथ पहुंचे सालन
पालमपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सोमवार को कांगड़ा जिला के पालमपुर बस स्टैंड में जानलेवा हमले की शिकार पीड़ित युवती के घर पहुंचे।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पीड़िता के परिजनों से मिले और उन्हे ढांढस बंधाया। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री विपिन सिंह परमार, भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर, बैजनाथ के पूर्व विधायक मुल्ख राज प्रेमी व अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।
जयराम ठाकुर ने सांत्वना व्यक्त करते हुए कहा, "बिटिया के जख्मों का दर्द अपनों में देखकर मन बहुत भावुक है... पालमपुर में एक बेटी पर हुए जानलेवा हमले के बाद आज उनके निवास सालन, पालमपुर पहुंचकर परिवारजनों से मिलना हुआ।
पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन बेटी का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है, हमने फोन पर वहां तैनात डॉक्टरों से भी बात की है और आग्रह किया कि बेटी का उपचार प्राथमिकता से करें।
ईश्वर से यही प्रार्थना है कि बच्ची को संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो। ऐसी स्थिति में हम पीड़ित बिटिया एवं परिवार के साथ खड़े हैं।"
बता दें कि शनिवार 20 अप्रैल को पालमपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। पालमपुर बस स्टैंड के पास एक युवक ने युवती पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला किया।
युवक ने तेजधार हथियार (दराट) से युवती के सिर पर कई वार किए। युवती की चार उंगलियां कटी हैं और उसके सिर पर गंभीर चोटें आई। आरोपी युवक ने युवती पर 9 से 10 बार दराट से हमला किया।
आरोपी युवक सुमित कुमार पुत्र रमेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक मस्सल, नगरोटा बगवां का रहने वाला है। युवती सुलह (सालन) की रहने वाली है और पालमपुर के निजी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है।
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि 20 अप्रैल को पालमपुर बस अड्डे में हुई दर्दनाक घटनाक्रम में पुलिस थाना पालमपुर में भारतीय दंड संहिता धारा 307, 326, 323, 341 के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू की जा चुकी है।
इस वारदात में 21 वर्षीय सुलह निवासी छात्रा को हाथ, बाजू, सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की सहायता से पीड़िता को पहले सिविल अस्पताल पालमपुर और फिर टांडा अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
अब पीड़िता की हालत में काफी सुधार है। मौके से पुलिस द्वारा साक्ष्य और हमला करने के लिए उपयोग में लाए गए दराट को कब्जे में ले लिया है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पीडब्ल्यूडी मसल में मल्टी टास्क वर्कर के रूप में कार्य कर रहा है। यह अपनी रिश्तेदार की शादी में 6 साल पहले गांव सालन में गया।
वहां पर शादी में इसने पीड़िता को देखा था और तब से दोनों में कॉल के माध्यम से बातचीत होने लगी। करीब 3 साल बाद इसे पता चला कि पीड़िता किसी एक और लड़के से बात करती है। पीड़िता ने पिछले 15-20 दिन से इसका नंबर ब्लॉक कर दिया।
20 अप्रैल को इसने पीड़िता को बात करने के लिए कहा तो वह मना करने लगी, तब यह अपना आप खो बैठा और इसने उस पर दराट से 8-10 वार कर दिए।
आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया है। आरोपी से और गहनता से पूछताछ की जा रही है।
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मामले से संबंधित सोशल मीडिया में अफवाह फैलाई जा रही है, जिस पर पुलिस की साइबर सेल टीम निरंतर नजर बनाए हुए है। अफवाह फैलाने वालों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।