बजट सत्र : शिमला MC वार्ड मामले को लेकर हंगामा, विपक्ष का वॉकआउट
ewn24news choice of himachal 05 Apr,2023 1:28 pm
शिमला। हिमाचल विधानसभा बजट सत्र में बुधवार को शिमला नगर निगम में वार्डों की संख्या कम करने को लेकर भारी हंगामा हुआ। मामले में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के जवाब से अंसतुष्ट विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।
बता दें कि विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्ष के सदस्यों ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत शिमला नगर निगम (MC) में वार्डों की संख्या कम करने का मामला सदन में उठाया। विपक्ष ने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार ने जल्दबाजी में बिना चर्चा के शिमला MC में वार्डों की संख्या को कम कर दिया है।
शिमला नगर निगम में वार्डों की संख्या 41 से 34 करने को एक दिन में बिल लाया गया और दूसरे दिन इसे पास कर दिया गया। गौरतलब है कि विपक्ष ने पिछले कल आउटसोर्स के मुद्दे पर सरकार को घेरा था।
चर्चा को मंजूरी न मिलने से खफा विपक्ष के सदस्यों ने सदन में ही जमकर नारेबाजी की थी और सदन से वॉकआउट किया था। आज भी विपक्ष के तेवर कड़े नजर आए हैं। आज शिमला नगर निगम वार्डों की संख्या कम करने पर विपक्ष ने सरकार को घेरा।