आदिपुरुष की स्क्रीनिंग के दौरान हर थियेटर में हनुमान जी के लिए खाली रहेगी एक सीट
ewn24news choice of himachal 06 Jun,2023 8:31 pm
लोगों की आस्था को ध्यान में रखकर मेकर्स ने की घोषणा
मुंबई। एक्टर प्रभास की फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि ये लोगों की आस्था से जुड़ी हुई है। आदिपुरुष रामायण पर बेस्ड फिल्म है।
रिलीज से पहले फिल्म के मेकर्स ने एक बड़ी घोषणा की है। वो ये है कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हर थियेटर में एक सीट खाली रहेगी। ये सीट हनुमान जी के नाम पर बुक रखी जाएगी। लोगों की आस्था को ध्यान में रखकर ऐसा किया गया है।
ऐसा माना जाता है कि जब भी रामायण का पाठ किया जाता है, वहां भगवान हनुमान प्रकट होते हैं। इस बात और लोगों की आस्था को ध्यान में रखकर मेकर्स ने ये फैसला लिया है। लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए आदिपुरुष की हर स्क्रीनिंग के दौरान एक सीट बिना बेचे आरक्षित रखी जाएगी।
ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष कई भाषाओं (तेलुगू, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़) में रिलीज की जाएगी। मूवी को ओम राउत ने डायरेक्ट करने के साथ-साथ लिखा भी है।
इसमें प्रभास राम के रोल में दिखेंगे। सीता मां का रोल कृति सेनन निभाएंगी। सैफ अली खान रावण बने हैं। हनुमान का किरदार मराठी एक्टर देवदत्त नागे निभा रहे हैं और लक्ष्मण के रोल में सनी सिंह नजर आएंगे। आदिपुरुष बड़े बजट की फिल्म है जो 500 करोड़ में बनी है।