नूरपुर : एसआई राकेश गोरा को अंतिम विदाई, तीसा हादसे में गंवाई जान
ewn24news choice of himachal 12 Aug,2023 2:14 pm
राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के तीसा में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले नूरपुर निवासी सब इंस्पेक्टर राकेश गोरा का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। हादसे में राकेश गोरा (49) पुत्र जयचंद निवासी वार्ड नंबर 3, मोहल्ला चौगान नूरपुर की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।
राकेश की पार्थिव देह को शुक्रवार देर रात पोस्टमार्टम के बाद चंबा से नूरपुर लाया गया था। शनिवार सुबह राकेश गोरा का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। राकेश गोरा को उनके पुत्र पीयूष (18) ने मुखाग्नि दी।
राकेश गोरा द्वितीय इंडियन रिजर्व बटालियन सकोह जिला कांगड़ा में तैनात थे। राकेश के घर में उनकी बूढ़ी मां दयावन्ति (90), पत्नी सुलेखा (जो पुलिस विभाग बिलासपुर में अपनी सेवाएं दे रहीं हैं) और बेटा पीयूष (18) है। राकेश गोरा का एक बड़ा भाई भी है जो कि पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
गौर हो कि जिला चंबा के तीसा-बैरागढ़ रोड पर टाटा सूमो तरवाई नामक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो कर साथ में बहती सियोल नदी में जा गिरी। गाड़ी में सवार 11 लोगों में से 7 की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रदेश सरकार की तरफ से पूर्व विधायक अजय महाजन, विधायक रणवीर सिंह निक्का प्रशासन की तरफ से बटालियन के एसपी खुशहाल चंद, पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रत्न व एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह सहित अन्य पुलिस के जवानों ने राकेश गोरा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रदेश सरकार की तरफ से पूर्व विधायक अजय महाजन ने राकेश गोरा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नूरपुर ने एक होनहार और ईमानदार पुलिस कर्मचारी को खोया है। इससे पूरा नूरपुर गमगीन है। सरकार ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
नूरपुर विधायक रणवीर सिंह निक्का ने राकेश गोरा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राकेश बहुत अच्छे छवि के और मिलनसार व्यक्ति थे। उनकी मौत से पूरा नूरपुर शहर दुख में डूबा हुआ है। मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।