नूरपुर : एक्साइज और पुलिस विभाग की संयुक्त रेड, 13 हजार लीटर कच्ची लाहन बरामद
ewn24news choice of himachal 19 Sep,2023 9:00 pm
ऋषि महाजन \नूरपूर। राज्य कर और उत्पाद शुल्क राजस्व जिला नूरपुर और ठाकुरद्वारा पुलिस की संयुक्त टीम ने उलेहरियां खानपुर, बसंतपुर क्षेत्र में रेड की। यह रेड राज्य कर और उत्पाद शुल्क राजस्व जिला नूरपुर उपायुक्त टिक्कम ठाकुर की अध्यक्षता में की गई। इसमें एएसआई चमन सिंह, कांस्टेबल नीरज और एचएचजी अशोक कुमार शामिल रहे। इस छापेमारी के दौरान विभिन्न स्थानों से लगभग 13000 लीटर कच्ची लाहन जब्त की गई और नष्ट कर दी गई।
भूलपुर उलेहरियां से 20 लीटर लाहन बरामद की गई। बुमला बसंतपुर से आरोपी कमल प्रीत के पास से 5 लीटर लाहन जब्त की गई। हिमाचल प्रदेश उत्पाद शुल्क अधिनियम 2011 की धारा 39 के तहत मामले दर्ज किए गए।
इस टीम में सहायक आयुक्त जगदीश चंद, मुकेश कुमार और धीरज महाजन, राज्य कर अधिकारी जय प्रकाश और विशाल ठाकुर, चपरासी मोहिंदर, सुरिंदर, मुनीष, ड्राइवर गौरव, योगेश और संजय भी मौजूद थे।