नूरपुर : सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर विशेष अभियान चलाएगा प्रशासन
ewn24news choice of himachal 13 Feb,2023 8:21 pm
ऋषि महाजन/नूरपुर। एसडीएम आईएएस गुरसिमर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को स्थानीय पंचायत समिति सभागार में व्यापार मंडल नूरपुर, जसूर, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड तथा नगर परिषद के साथ शहर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रचलन को रोकने, पार्किंग व यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने संबंधि समस्याओं व उनके निराकरण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदन कांत विशेष रूप से उपस्थित रहे।
एसडीएम ने कहा कि आज दुनिया के आगे प्लास्टिक प्रदूषण बहुत गंभीर समस्या बन चुकी है। इस समस्या से निजात पाने के लिए सभी लोगों को अपनी जिम्मेवारी समझने के साथ इसके प्रचलन को रोकने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रचलन को रोकने के लिए तथा सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए एक विषेश मुहिम शुरू की जाएगी। जिसके तहत हर माह एक वार्ड का चयन कर घरों से कूड़ा एकत्रित करने के साथ लोगों को गीले तथा सूखे कचरे को अलग-अलग जमा करने बारे जागरूक किया जाएगा और लोगों से कम से कम इस्तेमाल करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार (अंडर ट्रेनिंग) सुरजीत गुलेरिया, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एसडीओ राहुल शर्मा, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार, नूरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अश्वनी सूरी, जसूर मार्किट वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन डॉ चंद्रेश्वर गुप्ता, वाईस चेयरमैन राकेश भारती, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव राजू सहित पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।