NTA ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विस SSC का नोटिस किया जारी-इस दिन से करें आवेदन
ewn24news choice of himachal 06 Dec,2023 5:18 pm
14 जनवरी को परीक्षा, कंप्यूटर बेस्ड होगा टेस्ट
नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विस, सलेक्शन फॉर शॉर्ट सर्विस कमीशन 2023-24 (Military Nursing Service: Selection for Short Service Commission SSC 2023-24) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू होगी। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2023 है। ऑनलाइन आवेदन में शुद्धि के लिए 27 और 28 दिसंबर का दिन निर्धारित किया गया है।
परीक्षा 14 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि अढ़ाई घंटे की होगी। पेपर सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगा। यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा।
NTA नोटिस के अनुसार सीबीटी केवल उन महिला उम्मीदवारों के लिए है जो भारतीय हैं और आवेदन प्राप्त करने के लिए निर्धारित तिथि पर 21 से 35 वर्ष के बीच की हैं। अगर किसी अभ्यर्थी को आवेदन करने में कोई दिक्कत आती है तो वे 011-40759000/011-69227700 पर संपर्क कर सकता है।