अब WhatsApp चैट को कर सकेंगे लॉक, जल्द आ रहा है ये नया फीचर
ewn24news choice of himachal 02 Apr,2024 4:03 pm
व्हाट्सएप का यूपीआई पेमेंट जल्द ही विदेश में करेगा सपोर्ट
नई दिल्ली। मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप WhatsApp में मेटा कई अपडेट लाता रहता है। व्हाट्सएप भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ऐप में शुमार है जिस कारण इसकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर भी मेटा को ध्यान देना पड़ता है।
मेटा समय-समय पर WhatsApp में नए से नए फीचर देता रहता है। अब एक नए प्राइवेसी फीचर पर काम चल रहा है जो कि जल्द ही यूजर्स को मिलने वाला है।
इन दिनों WhatsApp ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसके बाद यूजर न सिर्फ प्राइमरी डिवाइस पर बल्कि लिंक्ड डिवाइस की व्हाट्सएप चैट को भी लॉक कर सकेंगे। यानी कि लिंक्ड डिवाइस के चैट को देखने के लिए भी चैट लॉक कोड देना होगा।
प्राइमरी डिवाइस के लिए ये फीचर पहले से ही दिया गया है लेकिन अब सभी लिंक्ड डिवाइस के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल, नए फीचर की बीटा वर्जन पर टेस्टिंग हो रही है। कुछ दिनों में इसका अपडेट जारी हो सकता है।
इसी के साथ एक और अच्छी खबर ये हैं कि WhatsApp का यूपीआई पेमेंट जल्द ही विदेश में भी सपोर्ट करेगा। यूजर्स को जल्द ही ये लाभ मिलने वाला है।