मनाली की निशा ठाकुर के सिर पर सजा "शरद सुंदरी-2024" का ताज
ewn24news choice of himachal 07 Jan,2024 2:40 pm
शिमला की कोहिनूर फर्स्ट रनरअप, मनाली की भव्या सेकेंड रनरअप
मनाली। राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल मनाली के अंतिम दिन शरद सुंदरी प्रतियोगिता में शरद सुंदरी-2024 का ताज मनाली की निशा ठाकुर के सिर पर सजा।
फाइनल राउंड में 15 प्रतिभागियों को पछाड़कर निशा ठाकुर ने शरद सुंदरी-2024 के खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं, शिमला की कोहिनूर फर्स्ट रनरअप जबकि मनाली की ही भव्या पंडित सेकेंड रनरअप रहीं।
पहले राउंड में सुंदरियों ने रैंप पर कैटवॉक किया। दूसरे राउंड में उनका सामना जजेस से हुआ।
अधिकतर सुंदरियों ने पूरे आत्मविश्वास से जजेस द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए। इसके बाद फाइनल राउंड हुआ, जिसमें निशा ठाकुर को शरद सुंदरी-2024 चुना गया।
पहली बार दूसरे राउंड में सभी 27 प्रतिभागियों को मौका दिया गया। शरद सुंदरी निशा को एक लाख रुपए व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
वहीं, प्रथम उपविजेता को 50 हजार व द्वितीय उपविजेता को 30 हजार रुपए से सम्मानित किया गया। मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news