नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया बोले - पक्ष और विपक्ष को साथ लेकर चलेंगे
ewn24news choice of himachal 05 Jan,2023 6:07 pm
तपोवन। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भटियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलदीप सिंह पठानिया को हिमाचल विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है। नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि उन्हें अध्यक्ष के रूप में जो जिम्मेदारी मिली है उसके लिए वह सदन के नेता, नेता विपक्ष और तमाम सदस्यों का आभार व्यक्त करते हैं।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि सदस्यों ने उन पर जो विश्वास व्यक्त किया है उसके अनुरूप सदन में कार्रवाई करेंगे और सदन की कार्रवाई को चलाएंगे। पठानिया ने कहा कि सदन की कार्यवाही नियमों के पालन और नियमों के अनुरूप ही की जाएगी और साथ ही उनका प्रयास रहेगा कि सभी सदस्यों को उनके विधानसभा से संबंधित मुद्दों को उठाने के लिए पर्याप्त समय दिया जा सके।
पठानिया ने कहा कि सदन में कोई झगड़ा ना हो इसके प्रयास किए जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता पक्ष को समय की अधिक आवश्यकता होती है क्योंकि सत्ता पक्ष पर लोगों की भावनाओं का अधिक दबाव होता है। उन्होंने कहा कि वह पक्ष और विपक्ष को साथ लेकर चलेंगे और सार्थक चर्चा के लिए जो भी कदम उठाने की आवश्यकता होगी वह उठाए जाएंगे।