नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने UGC NET सहित रद और स्थगित की गई परीक्षाओं को लेकर नई डेट जारी कर दी है। नेट पेपर लीक मामले के बाद ये परीक्षाएं रद्द और स्थगित कर दी गई थीं।
यूजीसी नेट परीक्षा अब पेन पेपर मोड की बजाय कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी CBT मोड में होगी। नए परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक पेपर लीक के चलते रद्द किए गए UGC NET 2024 का आयोजन अब 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगा।
Joint CSIR UGC NET 25 जुलाई से 27 जुलाई 2024 तक सीबीटी मोड में होगा। वहीं, NCET 10 जुलाई को सीबीटी मोड में होगा। NTA 83 विषयों में UGC NET का आयोजन करेगा। गौर हो कि 18 जून को आयोजित हुआ UGC NET पेपर लीक के कारण रद्द कर दिया गया था। एनटीए ने इस बार ऑफलाइन तरीके से ओएमआर शीट पर परीक्षा कराई। देशभर में 317 केंद्रों पर 11.21 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी।
इसके बाद 25 जून से 27 जून के बीच होने वाला Joint CSIR UGC NET स्थगित कर दिया गया था।