हंगरी के बुडापेस्ट में 27 अगस्त को हुई चैंपियनशिप
नई दिल्ली। भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक जीता है। 2022 ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने अब विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता है। नीरज ने हंगरी के बुडापेस्ट में 27 अगस्त रविवार को जेवलिन थ्रो इवेंट में यह कमाल किया। उन्होंने 88.17 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक पर निशाना साधा। नीरज फाइनल में पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम को हराकर चैंपियन बने।अरशद नदीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं, चेक गणराज्य के जाकुब वेदलेच ने कांस्य पदक जीता। नीरज के साथ फाइनल में भारत के दो अन्य खिलाड़ी डीपी मनु और किशोर भी थे। किशोर पांचवें और डीपी मनु छठे स्थान पर रहे।
वहीं, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने नीरज चोपड़ा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
डिप्टी सीएम ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर लिखा कि भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर करोड़ों भारतीयों को गौरवान्वित किया है।