धर्मशाला नगर निगम की महापौर बनीं नीनू शर्मा, तेजेंद्र कौर उपमहापौर निर्वाचित
ewn24news choice of himachal 03 Dec,2023 12:04 am
विधायक सुधीर शर्मा ने भी किया मत का प्रयोग
धर्मशाला। धर्मशाला नगर निगम के वार्ड नंबर 4 की पार्षद नीनू शर्मा महापौर निर्वाचित हुई हैं, वहीं वार्ड नंबर 6 की पार्षद तेजेंद्र कौर उप महापौर चुनी गई हैं।
शनिवार को नगर निगम कार्यालय सभागार में पीठासीन अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर की मौजूदगी में हुए चुनाव संपन्न हुए। इसके उपरांत पीठासीन अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने नव निर्वाचित महापौर तथा उपमहापौर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
चुनाव के दौरान धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने भी अपने मत का प्रयोग किया। महापौर के नौ-नौ बराबर मत होने के कारण टाई से नतीजा घोषित किया गया जबकि उपमहापौर के लिए तेजेंद्र कौर को दस वोट प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी को आठ मत प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर डीसी डॉ निपुण जिंदल तथा नगर निगम के आयुक्त अनुराग तथा पार्षदगण उपस्थित रहे।