Result Breaking : NCHMJEE- 2023 का रिजल्ट घोषित, 14 मई को ली गई थी परीक्षा
ewn24news choice of himachal 07 Jun,2023 3:09 pm
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने करवाया था एग्जाम
नई दिल्ली।राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम (NCHMJEE) 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NCHMJEE) -2023 का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में 14 मई 2023 को किया गया था।
परीक्षा के बाद, प्रश्न, अंतिम उत्तर कुंजी और उम्मीदवारों की रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रियाएं एनटीए की वेबसाइट https://nchmjee.nta.nic.in पर 22 मई 2023 से 24 मई 2023 तक होस्ट की गईं और उम्मीदवारों से चुनौतियां आमंत्रित की गईं। प्राप्त चुनौतियों का विशेषज्ञों द्वारा सत्यापन किया गया और इसके बाद सत्यापित अंतिम उत्तर कुंजियां जारी की गईं।
अब रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षा के परिणाम अब https://nchmjee.nta.nic.in पर होस्ट किए गए हैं। उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं और अपने संबंधित स्कोर कार्ड को देख/डाउनलोड/प्रिंट कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया के बाद के चरणों में एनसीएचएमसीटी द्वारा निर्दिष्ट मानदंडों के अनुसार पात्र उम्मीदवारों के पात्रता मानदंड, स्व-घोषणा, विभिन्न दस्तावेजों आदि का सत्यापन किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया के दौरान अपलोड की गई जानकारी/दस्तावेजों की शुद्धता/वास्तविकता के प्रति एनटीए की कोई जिम्मेदारी नहीं है। एनटीए की जिम्मेदारी ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने, प्रवेश परीक्षा आयोजित करने, परिणाम घोषित करने और होटल प्रबंधन और खानपान के लिए राष्ट्रीय परिषद को परिणाम प्रदान करने तक सीमित है।
एनसीएचएमजेईई-2023 (NCHMJEE-2023) स्कोर के आधार पर शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए होटल प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश की प्रक्रिया में आगे के चरणों की जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को एनसीएचएमसीटी वेबसाइट www.nchm.nic.in के संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है।