अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत भराड़ीघाट के कालर-जेरी गांव के नमन कुमार ने UPSC CDS-2 परीक्षा में देशभर में 14वां रैंक हासिल किया है। नमन कुमार अब भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर सेवाएं देंगे।
नमन के पिता नरेंद्र कुमार भी सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनकी मां ममता वर्मा गृहिणी हैं। नमन ने पहले प्रयास में ही ये परीक्षा पास की है।
नमन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और बड़ी बहनों शालिनी व वर्षा के मार्गदर्शन को दिया है। नमन ने भी बिना किसी विशेष कोचिंग के ये परीक्षा पास की है।
गौर हो कि इस साल सीडीएस इंडियन मिलिट्री एकेडमिक एग्जाम में कांगड़ा जिला के रजत कुमार ने टॉप किया है। शाहपुर गोरडा निवासी रजत कुमार ने सीडीएस में देशभर में पहला स्थान हासिल कर प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
रजत ने बिना किसी कोचिंग के न सिर्फ यह परीक्षा पास की, बल्कि देश में टॉप भी किया। पिछले साल ही रजत ने राजकीय महाविद्यालय शाहपुर से 82 फीसदी अंकों के साथ बीए की परीक्षा पासकर कॉलेज में टॉप किया था।
इसके लिए रजत को छात्रवृत्ति भी मिली थी। साधारण परिवार से संबंध रखने वाले रजत के पिता प्रदीप कुमार भारतीय डाक सेवा की शाखा भानाला में कार्यरत हैं। मां बेबी गृहिणी हैं। पूरा परिवार बेटे की इस सफलता से बेहद खुश हैं।
यूपीएससी सीडीएस-2 (UPSC CDS-2) परीक्षा में कुल 197 उम्मीदवार पास हुए हैं।
सीडीएस-2 परीक्षा के लिए ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमिक प्रशिक्षण अकादमी (OTA) के फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवारों के अंक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। फाइनल रिजल्ट 2023 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।