पालमपुर के नगरी की मुस्कान बनेगी डॉक्टर, चंबा कॉलेज में हुआ चयन
ewn24news choice of himachal 14 Nov,2022 11:20 pm
पालमपुर। चाय नगरी पालमपुर के नगरी (चाचियां) के भलेहड़ गांव की मुस्कान धीमान डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करेंगी। बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना पालने वाली मुस्कान धीमान का चयन ज़िला चंबा के पंडित जवाहर लाल नेहरू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चंबा में हुआ।
मुस्कान की इस उपलब्धि से पूरा परिवार और इलाके के लोग काफी खुश हैं। मुस्कान की शिक्षा सेक्रेड हार्ट स्कूल सिद्धवाड़ी से हुई है। इनके पिता राकेश धीमान सीआरपीएफ में निरीक्षक पद पर तैनात हैं जबकि माता मधु धीमान चाचियां पंचायत की वार्ड सदस्य हैं। दादा भी सीआरपीएफ से निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।
मुस्कान ने कहा कि उनकी कड़ी मेहनत, दादा-दादी, माता-पिता और अध्यापकों की प्रेरणा से उन्हें हमेशा हौसला मिला है और उनकी सफलता का श्रेय भी इन्हीं को जाता है। मुस्कान ने कहा कि एमबीबीएस करने के बाद वे पढ़ाई को जारी रखते हुए न्यूरोलॉजिस्ट के रूप में प्रदेश के लोगों की सेवा करेंगी।