मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना से बढ़ा हौसला, एक छात्र ने HAS अधिकारी बनने की जताई इच्छा
ewn24news choice of himachal 03 Oct,2023 1:51 pm
सीएम सुक्खू बोले-कोचिंग का खर्च सरकार देगी
शिमला।हिमाचल सरकार ने अनाथ बच्चों के लिए मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना शुरू की है। योजना को अमलीजामा पहना दिया गया है। हिमाचल में योजना शुरू होने से अनाथ छात्रों का हौसला भी बढ़ा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक अनाथ छात्र ने एचएएस अधिकारी बनने की इच्छा जताई है।
छात्र के सपने पूरे करने में हिमाचल सरकार मदद करेगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला रिज पर मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के राज्य स्तरीय समारोह के दौरान संबोधन में कहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुखाश्रय योजना के तहत मेडिकल कॉलेज, आईआईटी आदि को कोचिंग लेने वाले छात्रों की भी मदद करेगी। एक छात्र ने एचएएस की कोचिंग लेने की इच्छा जताई है। सरकार उस बच्चे कोचिंग का पूरा खर्च उठाएगी। अनाथ बच्चे जीवन में अपने आप को अकेला न समझें। समाज एक दूसरे को जोड़कर बनता है।
आपमें से ही कोई बच्चा मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंच सकता है। लगनशीलता, दढ़संकल्प और कर्म से आगे बढ़ोगे तो कोई कुर्सी ऐसी नहीं है जो आपकी पहुंच से बाहर हो। आप बड़े डॉक्टर, इंजीनियर बन सकते हो और राजनीति में आ सकते हो। मैं भी आम स्कूल में पढ़ा हूं। अगर मैं मुख्यमंत्री बन सकता हूं तो आप भी इस कुर्सी पर पहुंच सकते हो। अपने रास्ते से नहीं भटकना है।
यह अनाथ बच्चों पर दया नहीं है। यह सरकार द्वारा दिया कानूनी अधिकार है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अनाथ बच्चों के लिए उनकी सरकार ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना शुरू की है। इस योजना के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को सरकार मदद करेगी।
अगर कोई छात्र पीएचडी, आईआईटी, आईआईएम, मेडिकल कॉलेज आदि किसी भी क्षेत्र में पढ़ाई करना चाहता है तो फीस सहित होस्टल आदि का पूरा खर्च हिमाचल सरकार वहन करेगी।
इसके अलावा हर साल छात्रों को 10 हजार रुपए कपड़ों के लिए दिए जाएंगे। छात्रों को प्रतिमाह 4 हजार रुपए जेब खर्च भी दिया जाएगा। 12वीं के बाद जो अनाथ युवा अपना स्टार्टअप करना चाहता है तो सरकार उसे 2 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करेगी। एक साल में 15 दिन का एक्पोजर टुअर भी करवाया जाएगा। ट्रन से हवाई टिकट, 3 स्टार होटल में रुकने तक सारा खर्च हिमाचल सरकार करेगी।