शिमला हिल्स विंटर चैलेंज, चार जिलों के 36 प्रतिभागियों ने लिया भाग
ewn24news choice of himachal 27 Nov,2022 4:59 pm
37 किलोमीटर लंबी इस रेस में 22 किलोमीटर ट्रैक
शिमला। एमटीबी शिमला हिल्स ने शिमला हिल्स विंटर चैलेंज आयोजित किया। चैलेंज के आयोजन का मकसद हिमाचल प्रदेश के साइकिलिस्ट को बढ़ावा देना है। शिमला में आयोजित इंटर चैलेंज में चार जिलों के 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 37 किलोमीटर लंबी इस रेस में 22 किलोमीटर कंपीटीटिव ट्रैक शामिल है। इस आयोजन के जरिए प्रदेश की साइकिलिस्ट को आगे बढ़कर राष्ट्रीय स्तर पर जाने का मौका मिलेगा।
MTB शिमला के संयोजक मोहित सूद ने कहा कि एक दिवसीय विंटर चैलेंज हिमाचल प्रदेश के साइकिलिस्ट को बढ़ावा देने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इससे जुड़ा टैलेंट भरा पड़ा है, जिसे मंच की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि देश में 10 साल के दो साइकिलिस्ट में भाग ले रहे हैं, जो अन्य युवा साइकिलिस्ट के लिए भी प्रेरणा हैं। मोहित सूद ने बताया कि 36 प्रतिभागियों में से केवल एक ही लड़की इस रेस में भाग ले रही है, जो काफी कम है। हालांकि इसके पीछे इन दिनों स्कूल-कॉलेजों में चल रही परीक्षाएं हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से हिमाचल प्रदेश के युवा टैलेंट को मदद मिलती है।