पझौता : चंदोल में आबादी के बीच लगा दिया मिक्सर प्लांट, बीमारियों को दे रहा न्योता
ewn24news choice of himachal 07 Dec,2023 2:40 pm
लोगों में भारी रोष, हटाने की उठाई मांग
राजगढ़। सिरमौर जिला के उपमंडल राजगढ़ के पझौता क्षेत्र की ग्राम पंचायत चंदोल में लगाया तारकोल मिक्सर प्लांट लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है।
ग्रामीणों का दावा है कि यह प्लांट आबादी के बीचों बीच लगा दिया है, जिससे वायु प्रदूषण हो रहा है, जिसके चलते बच्चे, बुजुर्ग और पशु बीमार हो रहे हैं। यही नहीं किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।
ग्राम पंचायत चंदोल की प्रधान सुनीता हाब्बी और उप प्रधान विनोद पंडित ने बताया कि पेणुकुफर तक सड़क का काम चल रहा है।
चंदोल में पांच किलोमीटर सड़क का काम होना था, जिसके चलते पंचायत ने ठेकेदार को तारकोल मिक्सर प्लांट लगाने के लिए एक साल की NOC प्रदान कर दी।
एक साल पूरा होने के बाद भी प्लांट यहां से हटाया नहीं गया। यहां तक की सिर्फ दो किलोमीटर सड़क का काम करने के बाद यहां से सड़क निर्माण का मटेरियल बनाकर सिरमौर से बाहरी जिलों में भेजा जा रहा है।
वहीं, जिस जगह पर ये प्लांट लगाया गया है, उससे 200 मीटर दूरी पर ही एक स्कूल है, जहां करीब 120 छात्र पढ़ते हैं। प्रदूषण के कारण स्कूल के 80 फीसदी बच्चे बीमार हो गए हैं।
यही नहीं चंदोल और पाल दोनों गांव में लोगों के फसलों को भी नुकसान हुआ है और पशुओं ने भी घास तक खाना छोड़ दिया है। ग्रामीणों में इसे लेकर भारी रोष है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द इस प्लांट को यहां से हटाने की मांग की है।
इस बारे में पंचायत सचिव वीरेंद्र का कहना है कि ठेकेदार को आबादी से दूर सुनसान जगह पर प्लांट लगाने की इजाजत दी गई थी, लेकिन उसने सड़क के साथ आबादी के बीचो बीच प्लांट लगा दिया।
इसी के साथ उन्होंने सेफ्टी मेजर का भी ध्यान नहीं रखा, जिसके कारण भारी मात्रा में प्रदूषण हो रहा है।
पॉल्यूशन कंट्रोल डिपार्टमेंट की तरफ से भी एक टीम यहां आई थी और ठेकेदार को प्लांट बंद करने को कहा गया, लेकिन उसने इसके बाद से रात से लेकर सुबह तक काम करना शुरू कर दिया है। ठेकेदार फोन भी नहीं उठा रहा है।