हिमाचल में देवी रूपी कन्या के साथ मंदिर में ऐसा सलूक, देवभूमि शर्मसार-पढ़ें खबर
ewn24news choice of himachal 17 May,2024 8:12 pm
जातिगत भेदभाव का मामला आया सामने
रामपुर। हम आपको एक ऐसे मामले के बारे बताने जा रहे हैं, जोकि न केवल देवभूमि हिमाचल को शर्मसार करने वाला है, बल्कि 21वीं सदी में ऐसा होना एक चिंतनीय है।
वो भी अगर एक बच्ची के साथ हो तो और भी शर्मनाक हो जाता है। क्योंकि कन्या को देवी रूप माना जाता है। मामला एक बच्ची के साथ हिमाचल के शिमला जिला के रामपुर क्षेत्र की मुनिश पंचायत में एक मंदिर में जातिगत भेदभाव का है।
वीडियो में बच्ची बता रही है कि वह रामपुर मुनिश पंचायत में अपनी नानी के घर गई थी। गांव में मंदिर में देवता आए थे। वहां पर लोग नाच रहे थे और वह भी वहां नाच रही थी।
इसी बीच, कुछ लोग आपस में इशारे कर रहे थे। इसी बीच एक व्यक्ति उसे बाजू से खींचकर ले गया। वह व्यक्ति सरकारी महकमे से सेवानिवृत्त है। कहना लगा कि लोग आपत्ति कर रहे हैं।
लोअर कास्ट के लोग हमारे साथ नहीं नाच सकते हैं। वह वहां से आने लगी, लेकिन उतने में दो महिलाएं उसे मारने के लिए आईं। वीडियो में बच्ची ने महिलाओं के नाम भी उजागर किए हैं।
वहीं, बच्ची ने आरोप लगाया कि खाना खिलाते वक्त भी उनके साथ भेदभाव हुआ। ऊंची जाति के लोगों के लिए स्पेशल टेंट की व्यवस्था की थी और लोअर कास्ट के लोगों को कोने में बिठाया था।
वहां पर सफाई भी नहीं थी। लोग वहां उल्टियां मार रहे थे और वहां शराबी थे। इसके अलावा बच्ची ने वीडियो में और भी आरोप लगाए हैं। बच्ची ने मामले की शिकायत रामपुर पुलिस स्टेशन में की है।
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच जारी है। मामले की पूरी निष्पक्षता के साथ जांच की जाएगी। अभी मामले को लेकर इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकते हैं।